क्षेत्रीय
10-Jun-2025
...


गुना(ईएमएस) गुना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना अभिषेक दुबे द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीईओ जिला पंचायत द्वारा सर्वप्रथम प्रधानमंत्री योजना-ग्रामीण अन्‍तर्गत बनने वाले आवासों के पंजीयन से स्‍वीकृति, स्‍वीकृति से प्रथम किश्‍त, प्रथम किश्‍त से द्वितीय किश्‍त, द्वितीय किश्‍त से तृतीय किश्‍त तथा तृतीय किश्‍त से चतुर्थ किश्‍त के गैप को पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में अवगत कराया कि आवास प्लस में आरोन के लक्ष्य 3044 के विरुद्ध 2891, बमोरी के लक्ष्य 4743 के विरुद्ध 4565, चाचौडा के लक्ष्य 5180 के विरुद्ध 5132, गुना के लक्ष्य 6729 के विरुद्ध 6417 एवं राघोगढ़ के लक्ष्य 5704 के विरुद्ध 5456 हितग्राहियों के आवास स्वीकृत किये गए हैं। उन्होंने शेष पात्र हितग्राहियों के आवास समय-सीमा में आवास स्वीकृत करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार पी.एम. जनमन योजना में आरोन के लक्ष्य 1013 के विरुद्ध 977, बमोरी के लक्ष्य 3872 के विरुद्ध 3822, चाचौडा के लक्ष्य 216 के विरुद्ध 215, गुना के लक्ष्य 4072 के विरुद्ध 4003 एवं राघोगढ़ के लक्ष्य 1877 के विरुद्ध 1870 हितग्राहियों के आवास स्वीकृत किये गए हैं। उन्होंने शेष पात्र हितग्राहियों के आवास समय-सीमा में आवास स्वीकृत करने के निर्देश दिये। सीईओ जिला पंचायत द्वारा समग्र पंजीयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए समग्र पंजीयन हेतु शेष आरोन के 5419, बमोरी के 6894, चांचौडा के 12829, गुना के 14651 एवं राघोगढ़ के 10305 हितग्राहियों के समग्र पंजीयन करने के निर्देश सभी सम्बन्धितों को दिये गए। सीईओ जिला पंचायत द्वारा रामबाबू मीना पी.सी.ओ. ग्राम पंचायत सनवाडा जनपद पंचायत गुना को बिना अनुमति के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गए। आज आयोजित बैठक में श्री शिवम दीक्षित प्रभारी जिला पंचायत गुना एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव, जी.आर.एस., ए.डी.ई.ओ. एवं पी.सी.ओ. उपस्थित रहे।(सीताराम नाटानी -ईएमएस)