लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उपकप्तान ओली पोप के अनुसार शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय युवा टीम काफी प्रतिभाशाली है पर इस सीरीज में विराट कोहली की कमी सभी को खलेगी। ओली के अनुसार विराट के नहीं होने से खेल का आकर्षण घटेगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। पोप ने कहा, ‘यह एक युवा टीम है पर इन खिलाड़ियों में बहुत गहराई और प्रतिभा है। इसलिए उनके पास बहुत से युवा खिलाड़ी हैं। बहुत से अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके नए कप्तान शुभमन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं हालांकि उन्हें स्लिप में खड़े होकर हंसी मजाक करने वाले विराट की कमी महसूस होगी।’ साथ ही कहा, ‘उनके पास कुछ अच्छी प्रतिभाएं हैं इसलिए वे आत्मविश्वास से भरे होंगे पर हमारे खिलाड़ी भी मुकाबले के लिए तैयार हैं।’ भारतीय टीम ने साल 2007 के बाद से ही इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। साल 2011, 2014 और 2018 में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि 2021-22 की सीरीज बराबरी पर रही थी। पोप ने कहा कि 20 जून से होने वाली इस सीरीज से उनकी टीम को इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज की तैयारी के लिए अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए भारत के साथ खेलने का यह एक सही समय है, इससे टीम लय हासिल कर ये देख सकेगी कि वह कहां है। ।’ गिरजा/ईएमएस 12जून 2025