खेल
17-Jul-2025


:: इंदौर के पंकज विश्वकर्मा और पूजा शर्मा को शीर्ष वरीयता :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में पहली राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा आज से इंदौर के अभय प्रशाल में शुरू हो रही है। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के लगभग 20 जिलों से 550 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम सोनी और स्पर्धा निदेशक जयेश आचार्य ने बताया कि यह स्पर्धा 18 से 20 जुलाई तक चलेगी। इसमें 1.26 लाख रुपये की नकद इनामी राशि रखी गई है। मुकाबले स्टैग की 10 टेबलों पर सिंथेटिक टर्फ पर खेले जाएंगे, जिसमें स्टैग 3 स्टार बॉल का उपयोग होगा। स्पर्धा में यूथ अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 बालक-बालिकाओं के साथ-साथ पुरुष और महिला एकल वर्ग के मुकाबले भी होंगे। इंदौर के पंकज विश्वकर्मा और पूजा शर्मा को क्रमशः पुरुष तथा महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। कल, स्पर्धा की पूर्व संध्या पर विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अभय प्रशाल में जमकर अभ्यास किया। इंदौर के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक नीलेश परदेशी मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। प्रकाश/17 जुलाई 2025