खेल
17-Jul-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में आज से राजरतन फाउंडेशन इंदौर जिला जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में शुरू हो गई। 31 हजार रुपये की इनामी राशि वाली इस स्पर्धा में 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इंदौर की श्रमायुक्त रजनी सिंह (आईएएस) और राजरतन फाउंडेशन की मोहिनी चोरड़िया ने संयुक्त रूप से स्पर्धा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रजनी सिंह ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, बच्चों को किसी भी एक खेल को जरूर अपनाना चाहिए, खेल में जीत-हार दोनों होती हैं जिससे जीवन में आत्म संयम बढ़ता है, जिसकी आजकल कमी हो रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने को कहा। :: तीसरे दौर में पहुंचे प्रमुख खिलाड़ी (17 वर्ष बालक एकल) :: आराध्य भंडारी, तनिष्क राजपूत, अलीअसगर पटेरिया, युवराज तिवारी, जापांश सिंह आहुजा, धैर्य शर्मा, अब्दुल कादिर उज्जैनवाला, आरवराज सिंह बग्गा, मेहर आनंद, आगम जैन, प्रग्यान सलुजा, अर्चित गोयल, भव्य चढोकर, प्रणव शर्मा, काव्य शर्मा, आराध्य मानसिंघका, हिमांशु अग्रवाल, नित्यांश सिकरवार, जय सोनी, गुनीत पाटिल, उत्कर्ष बिहारी, हर्षवर्धन सिंह और आराध्य जायसवाल ने तीसरे दौर में जगह बनाई। :: पहले/दूसरे दौर के अन्य विजेता :: 17 वर्ष बालिका एकल : भक्ति अग्रवाल, अग्रिमा गोगोई, रिद्धि पाल, माही सिंह, जया यादव, कनिष्ठा जैन, अवधि गोयल, उन्नति भदोरिया, दिवा चौकसे ने पहले दौर के मैच जीते। 19 वर्ष बालक एकल : स्वदेश पाटिल, अनय कृष्ण बिंजु, भरत खत्री, आदित्य दुबे, अंकुर हरित, यश वर्मा, दुष्यंत मेहता, वेदांत पटेरिया, विश्वेश्वर चौहान, हिमांशु मुंगलेवाल, भव्य मित्तल ने दूसरे दौर में प्रवेश किया। 13 वर्ष बालक एकल : जय सोनी, गुनीत पाटिल, जापांश सिंह आहुजा, धैर्य शर्मा, अब्दुल कादिर उज्जैनवाला, प्रणव शर्मा, नित्यांश सिकरवार, भव्य चढोकर, आगम जैन, चिरायु चट्टानी, अनय कृष्ण बिंजु, आरवराज सिंह बग्गा, आराध्य मानसिंघका ने अपने मैच जीते। 17 वर्ष बालिका एकल (पहले दौर) : अवधि गोयल और जया यादव विजयी रहीं। 17 वर्ष बालक युगल : कुश और रव मोटवानी बंधु, अब्दुल कादिर उज्जैनवाला और शिवांश सुनेरे, आर्यमन खंडेलवाल और विहान शाह, भव्य चढोकर और प्रणव शर्मा, मेहर आनंद और युवराज तिवारी ने दूसरे दौर में जगह बनाई। आयोजन समिति ने बताया कि अधिक प्रविष्टियां होने के कारण स्पर्धा की तारीख एक दिन आगे बढ़ाई गई है। युगल और मिश्रित युगल मुकाबले भी जारी हैं। स्पर्धा का फाइनल 19 जुलाई को होगा। आज सुबह से देर रात तक मुकाबले हुए और कल, 18 जुलाई को सुबह 11 बजे से मैच फिर शुरू होंगे। प्रकाश/17 जुलाई 2025