:: इंदौर जिला टीम बनी ओवरऑल चैंपियन :: इंदौर (ईएमएस)। दतिया जिले में 11 और 12 जुलाई 2025 को आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर कुराश प्रतियोगिता में इंदौर जिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत में श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकेंडरी स्कूल, इंदौर के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपने विद्यालय और शहर दोनों का नाम रोशन किया। विद्यालय के कुल 16 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें से टीम ने 4 रजत और 7 कांस्य पदक जीतकर कुल 11 पदकों के साथ शानदार उपलब्धि हासिल की। प्रतिभागी खिलाड़ियों में अंशुल सोनपंखे, यवल नागौरी, आकाश चौहान, संकल्प शर्मा, सुमित सिंह तोमर, नमन चौहान, सम्राट सोनी, विहान चौहान, गौतम शर्मा, शिव शर्मा, पुनित राजपूत, प्रयत्न पाटीदार, वेदांत सिंह चौहान, विहान तलाटी, कुलदीप सिंह और अथर्व वानखेड़े शामिल थे। टीम का संचालन और प्रशिक्षण आकाश तिवारी द्वारा किया गया, जिनके कुशल मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने तकनीकी, मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। विद्यालय के अध्यक्ष देवेंद्र नागर और सचिव मनीष बाहेती का विशेष सहयोग भी इस सफलता के पीछे रहा, जिन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया। प्रकाश/17 जुलाई 2025