इन्दौर (ईएमएस)। नारनोली अग्रवाल पंचायती ट्रस्ट द्वारा समाज के उन बुजुर्ग सदस्यों का सम्मान रविवार 22 जून को सायं 6.30 बजे से आयोजित समारोह में किया जाएगा, जिन्होंने अपने जीवन के 75 बसंत पूर्ण कर लिए हैं। इस मौके पर समाज एवं ट्रस्ट का नाम रोशन करने वाली उन प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न परीक्षाओं एवं प्रतिस्पर्धाओं में समाज के नाम को गौरवान्वित किया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष हुकमचंद अग्रवाल, मंत्री विजय अग्रवाल ने बताया कि तेली बाखल स्थित नारनोली अग्रवाल पंचायती ट्रस्ट भवन पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के जिन बुजुर्गों का सम्मान के लिए चयन किया गया है, उनमें कमल कुमार ऐरन, राधेश्याम अग्रवाल, कैलाशचंद्र अग्रवाल, प्रकाश ऐरन, श्रीमती गुणमाला गर्ग, श्रीमती कमला अग्रवाल एवं श्रीमती लक्ष्मीबाई गोयल के नाम प्रमुख हैं। कार्यक्रम संयोजक विनय गर्ग एवं योगेश गोयल ने बताया कि इसी तरह विभिन्न परीक्षाओं एवं प्रतिस्पर्धाओं में समाज के नाम को रोशन करने वाले नन्हें-मुन्ने बच्चों के रूप में प्रतिभाओं का सम्मान भी इस मौके पर किया जाएगा। ट्रस्ट के सहमंत्री ओमप्रकाश बंसल दद्दु ने आमंत्रित समाजबंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। उमेश/पीएम/21 जून 2025
processing please wait...