नई दिल्ली (ईएमएस)। फैशन की दुनिया बहुत बड़ी है। यहां आपको रोज कुछ न कुछ नया जरूर देखने को मिल सकता है। फैशन का मतलब सिर्फ मेकअप से नहीं है, बल्कि एक अच्छे कपड़े भी फैशन की कैटेगरी में ही आता है। आज के समय में हर किसी को हर महीने नई-नई ड्रेसेज चाहिए ही होती हैं। खासकर महिलाओं और लड़कियों को कपड़ों का बहुत शौक होता है। ज्यादातर लोग ब्रांडेड कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं। लेकिन जब भी आप कोई ब्रांडेड शर्ट, टी-शर्ट या जैकेट खरीदती हैं, तब आपने नोटिस किया होगा कि ज्यादातर कपड़ों में लोगो यानी उस ब्रांड का निशान या नाम लेफ्ट साइड में ही लगा होता है। क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? क्या ये बस एक स्टाइलिंग का हिस्सा है या इसके पीछे कोई खास वजह है? इसके बारे में जानने के लिए एक मशहूर ब्रांड की फैशन डिजाइनर से बात की। फैशन डिजाइनर ने बताया कि लोगो को लेफ्ट साइड में इसलिए लगाया जाता है क्योंकि इधर ही हमारा दिल भी होता है। जब किसी ब्रांड का लोगो वहां लगा होता है, तब वहां उस व्यक्ति के दिल के करीब हो जाता है। इसतहर ग्राहक और ब्रांड के बीच एक इमोशनल कनेक्शन बन जाता है। इसके अलावा ज्यादातर लोग लेफ्ट हैंड से ही काम करते हैं। इसकारण लेफ्ट साइड का लोगो भी नजरों में आसानी से आ जाता है। अपने नोटिस किया होगा कि स्कूल यूनिफॉर्म से लेकर पुलिस या मिलिट्री की ड्रेसेज में भी नाम या रैंक हमेशा लेफ्ट साइड में ही होता है। यही ट्रेंड धीरे-धीरे फैशन का भी हिस्सा बन गया। फैशन डिजाइनर ने बताया कि जब भी हम कोई कपड़ा खरीदते हैं, तब हमारी नजर सबसे पहले लेफ्ट साइड ही जाती है। ये हमारे लिए राइड साइड होती है। इसतरह अगर लोगो लेफ्ट साइड में होता है, तब वह तुरंत देखने वालों की नजर में आ जाता है। आशीष/ईएमएस 05 जुलाई 2025