क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | सुन टू ह्यूमन के सभी 17 सुन दू सेंटरों के साधकों का मिलन संगम मनोरंजन पार्क बिरलानगर 12 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें तीन दिव्य चेतनाओं का अवतरण दिवस मनाने के साथ ही साधक सुबोध सेंगर को ज्ञान विभूति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी सेंटर्स के साधकों को व सेंटर्स हेड को आमंत्रित किया गया है। आयोजन का उद्देश्य परमालय जी के आनंदित प्रयोग व एल्कलाइन ब्रेक फास्ट को जन जन तक पहुंचाना है। जिस के लिए परमालय प्रेमी वाहिनी की समर्पित टीम कार्य कर रही हैं।