अंबरनाथ, (ईएमएस)। अंबरनाथ में महिला की सोने की चेन चुराने वाले तीन चेन स्नैचरों को शिवाजीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला की लूटी गई सोने की चेन भी उनके पास से बरामद कर ली गई है। आपको बता दें कि अंबरनाथ पूर्व में गैस गोदाम के पास आनंद पार्क क्षेत्र में बीते शुक्रवार को एक महिला की सोने की चेन लूटने की घटना घटी। बाइक सवार तीन लूटेरों ने एक महिला की सोने की चेन छीन ली, जो अपने पोते को स्कूल बस में छोड़ने आई थी। शिवाजीनगर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद, डीबी टीम के सचिन देवरे, कैलाश पादीर, विकास वलवी, स्वप्निल गायकर और लालासाहेब राजगे की टीम ने जांच की और बदलापुर से 3 लूटेरों को गिरफ्तार किया। इन तीनों के नाम आकाश उर्फ बटला सिंह, अमन यादव और रंजीत सिंह हैं। महिला की लूटी हुई सोने की चेन उनके पास से बरामद कर ली गई है और अदालत ने तीनों लूटेरों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे ने बताया कि उन पर पहले भी लूटपाट का मामला दर्ज है। संतोष झा- ०९ जुलाई/२०२५/ईएमएस