सरगुजा(ईएमएस)। मैनपाट में आयोजित भाजपा सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन सहित भाजपा के सांसदों और विधायकों ने छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति की छटा बिखेरी। सांस्कृतिक संध्या के दौरान पारंपरिक लोकगीतों और धुनों पर नेताओं ने हाथों में मांदर थामकर मंच पर नृत्य किया। विधायक अनुज शर्मा के छत्तीसगढ़ी गीत पर मुख्यमंत्री साय और नितिन नबीन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मंच साझा करते हुए उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की जीवंत प्रस्तुति के साथ-साथ सामूहिक उत्सव का वातावरण देखने को मिला। प्रशिक्षण शिविर के गंभीर विषयों के बीच यह सांस्कृतिक आयोजन एक हल्का-फुल्का और जीवंत पड़ाव साबित हुआ। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 जुलाई 2025