ऑलराउंडरों में नंबर एक पर बरकरार जडेजा दुबई (ईएमएस)। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गये हैं। हैरी ने अपने ही देश के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट को दूसरे स्थान पर धकेल कर नंबर एक स्थान पर कब्जा किया है। ब्रूक के अब 886 रेटिंग अंक हैं। उन्हें एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 158 रनों की पारी खेलने का लाभ मिला है। वहीं रूट दूसरे स्थान पर खिसक गये हैां। उनके 868 रेटिंग अंक हैं। पहले दोनो टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल शीर्ष 10 में पहुंच गये हैं। शुभमन ने 15 स्थान की छलांग लगायी है। यह शुभमन के टेस्ट करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग है। उनके 807 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने एजबेस्टन में भारतीय टीम को मिली 336 रनों से ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया था। गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाकर दोहरा शतक ठोका जबकि दूसरी पारी में शतक लगाया था। वह नंबर-1 पर चल रहे ब्रूक से 79 रेटिंग अंक पीछे हैं। रैंकिंग में गिल से आगे रूट के अलावा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं। उनके (867 रेटिंग अंक हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं। । वहीं भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 858 अंक लेकर , चौथे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 807 अंक लेकर पांचवें नंबर पर हैं। शीर्ष-10 बल्लेबाजों में सिर्फ दो भारतीय हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत 790 अंक लेकर संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ को अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की। वह दूसरे टेस्ट में नाबाद 184 और 88 रन की पारी खेलने के बाद 16 पायदान ऊपर आकर 10वें पर पहुंच गए। दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर अपने तिहरे शतक से 34 स्थान चढ़कर 22वें पर आ गए हैं। उन्होंने बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 367 रन बनाये थे। भारत के ऑलराउंडर अ रविंद्र जडेजा 391 अंक लेकर ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्होंने एजबेस्टन में 89 और नाबाद 69 रनों की पारी खेलने के अलावा एक विकेट लिया था। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हैं। उनके 898 अंक हैं। गिरजा/ईएमएस 09 जुलाई 2025