:: युवा शटलर्स के लिए बड़ा मौका :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन राज रतन फाउंडेशन के सौजन्य से 31 हजार रू. की नगद इनामी राशि वाली जिला जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित स्पर्धा 16 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक नेहरू स्टेडियम, इंदौर के बैडमिंटन हॉल में खेली जाएगी। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के सचिव आर.पी. सिंह नय्यर ने बताया कि चैंपियनशिप में बालक एवं बालिका वर्ग में 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु समूह के एकल, युगल और मिश्रित युगल मुकाबले खेले जाएंगे। इस स्पर्धा को इंदौर जिला बैडमिंटन के आजीवन सदस्य और राजरतन फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी सुनील चोरडिया द्वारा प्रायोजित किया गया है। यह चैंपियनशिप खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि इसके आधार पर इंदौर जिला जूनियर (17 एवं 19 वर्ष) बालक एवं बालिका टीम का चयन किया जाएगा। यह टीम 29 जुलाई 2025 से 3 अगस्त 2025 तक उज्जैन में होने वाली 58वीं म.प्र. राज्य जूनियर स्पर्धा में इंदौर का प्रतिनिधित्व करेगी। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियाँ 14 जुलाई 2025 तक स्थानीय नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। प्रविष्टियाँ स्पर्धा सचिव आर.पी. सिंह नय्यर, धर्मेश यशलाहा, विशाल चांदवानी, विनय रामचंदानी, शालीनी परदेशी, मनीष त्रिवेदी और सुधांशु व्यास को उनके व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर भी भेजी जा सकती हैं। प्रकाश/9 जुलाई 2025