खेल
09-Jul-2025


बुलावायो (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट में 236 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से सीरीज जीत ली है। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीन ने पिछले दो दशक का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में 220 रनों पर ही आउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीन दिन के अंदर ही मेजबान टीम को एक पारी और 236 रनों से हराया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने नाबाद 367 रन बनाये जिससे उनकी टीम ने पांच विकेट पर 626 रन बनाकर पारी घोषित की थी। वहीं इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम सोमवार को अपनी पहली पारी में 43 ओवर में 170 रन पर ही सिमट गयी थी, जिसके बाद उसे फॉलोऑन दिया गया। टीम को अपनी दूसरी पारी में 220 रन पर ही आउट हो गयी। जिम्बाब्वे की टीम ने इस मैच में कुल 390 रन बनाये जो मुल्डर से केवल 23 रन अधिक थे। मुल्डर का चोटिल टेम्बा बावुमा और केशव महाराज की अनुपस्थिति में कप्तान के तौर पर यह पहला टेस्ट मैच था। उन्होंने तिहरा शतक लगाने के अलावातीन विकेट भी लिए और तीन कैच पकड़े। वह प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने। जिम्बाब्वे ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में एक विकेट पर 51 रन से की थी और सुबह के सत्र में टीम ने दो विकेट गंवा दिये, जिसमें अनुभवी सीन विलियम्स भी शामिल थे। विलियम्स ने मुल्डर की गेंद को रोकने की कोशिश की और 11 रन ही आउट हो गये। लंच से पहले निक वेल्च ने 55 रन बनाकर अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह कैच आउट हो गये। कप्तान क्रेग एर्विन ने 95 गेंदों में 49 रन बनाये पर अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पाये। साउथ अफ्रीका की ओर स ेकॉर्बिन बॉश ने चार जबकि मुथुसामी ने तीन और कोडी यूसुफ दो विकेट लिए। गिरजा/ईएमएस 09 जुलाई 2025