खेल
09-Jul-2025
...


भारतीय टीम में बुमराह शामिल, इंग्लैंड की टीम में चार साल बाद हुई आर्चर की वापसी लॉर्ड्स (ईएमएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से यहां होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में दोनो ही टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी। अभी ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में दोनो ही टीमों का लक्ष्य इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना रहेगा। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पांच विकेट से जबकि भातरीय टीम ने दूसरा टेस्ट 300 से अधिक रनों से जीता है। ऐसे में भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं और वह इस मैच में भी बढ़े हुए मनोबल से उतरेगी। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अब तक सीरीज में दोनो ही टेस्ट मैचों में शतक लगाये हैं और उनका लक्ष्य इस प्रदर्शन को बनाये रखना रहेगा। इस मैच में भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली है। दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह इस मैच में भी अपना प्रदर्शन बनाये रखना चाहेंगे। भारतीय कप्तान शुभमन गिल दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 146.25 की औसत और 73 से ज़्यादा के आक्रामक स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाकर सीरीज में रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं। उन्होंने तीन शतक और एजबेस्टन में 387 गेंदों पर 269 रन की लंबी पारी खेली, जो उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। भारत के यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी के साथ ही खेलने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों बल्लेबाज पहले दो मैचों में एक-एक अर्धशतक और एक-एक शतक जड़ चुके हैं। कम स्कोर के बावजूद करुण नायर तीसरे नंबर पर अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं। दोहरा शतक जड़ने वाले गिल चौथे नंबर से कप्तानी करेंगे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ऐतिहासिक शतक लगाने के बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने अनुभव के साथ छठे नंबर पर संतुलन लाते हैं और सातवें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर को उनकी उपयोगी बल्लेबाजी और ऑफ-स्पिन के लिए प्राथमिकता दी जा सकती है जिन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में महत्वपूर्ण 42 रन बनाए थे। नीतीश रेड्डी बल्लेबाजी में गहराई के लिए आठवें नंबर पर अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं, हालाँकि उन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की जोड़ी लॉर्ड्स टेस्ट में फिर से नई गेंद संभालती हुई दिखाई दे सकती है। भारत एक बदलाव के साथ उतर सकता है क्योंकि दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिए गए जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह वापसी करेंगे, जो शुरुआती दो मैचों में खराब प्रदर्शन से गुजरे हैं। कृष्णा ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर 5 विकेट लिए, लेकिन 6+ की इकॉनमी से रन दिए। दूसरे टेस्ट में वह केवल एक विकेट ही ले पाए, लेकिन फिर भी वह काफी महंगे साबित हुए। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में हेडिंग्ले में 371 रनों के ऐतिहासिक लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 5 विकेट से हराया था, वह तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करना चाहेगा। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए तेज गेंदबाज जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया है। आर्चरचार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है। इसके अलावा टीम में कोई कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं। टंग ने दो टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं। चार पारियों में उन्होंने 33.63 की औसत से 11 विकेट लिए हैं पर इसके बाद भी वह अपनी जगह बनाये नहीं रख पाये। आर्चर को 2021 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट खेले हैं और 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं। टीम की बल्लेबाज ओली पोप, जो रुट के अलावा हैरी ब्रुक पर आधारित रहेगी। नये विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने भी दोनो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था जिससे वह बरकरार रखना चाहेंगे। गेंदबाजी की कमान आर्चर के अलावा क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और स्पिनर शोएब बशीर के पास रहेगी। लॉर्ड्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का कोई मुकाबला लॉर्ड्स में ही जून 1932 से सीके नायडू की कप्तानी में खेला था। उस वक्त टीम इंडिया ने मुकाबले को 158 रनों से गंवा दिया था। बाद में टीम इंडिया ने यहां कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें महज 3 मुकाबलों में ही भारत को जीत मिली है। 12 मैचों में भारतीय टीम हारी है 4 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत की संभावित अंतिम 11 : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज। इंग्लैंड की अंतिम ग्यारह : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर गिरजा/ईएमएस 09 जुलाई 2025