, देह व्यापार का भंडाफोड़, 10 विदेशी लड़कियां हिरासत में पुणे, (ईएमएस)। पुणे में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे पर पुलिस ने छापा मारा। दरअसल पुणे पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलने की जानकारी मिलने पर वहां कार्रवाई करते हुए 18 लड़कियों को बचाया। पुलिस ने यह छापेमारी पुणे के उच्च संभ्रांत इलाका कहे जाने वाले बाणेर और एयरपोर्ट इलाकों में की। इस छापेमारी में पता चला है कि 18 में से 10 लड़कियां विदेशी नागरिक हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने परिमंडल 4 के अंतर्गत आने वाले पुणे के बाणेर और एयरपोर्ट क्षेत्रों में स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति संचालित करने वाले एक मसाज सेंटर पर छापा मारकर कार्रवाई की है। एयरपोर्ट क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति से कुल 16 लड़कियों को बचाया गया है। इन 16 लड़कियों में से 10 विदेशी और 2 भारतीय हैं। इस स्पा सेंटर के परिसर के मालिक के साथ-साथ स्पा सेंटर के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने बाणेर में एक स्पा सेंटर पर भी छापा मारा, जो अपने उच्चस्तरीय स्पा के लिए जाना जाता है। इस अभियान में 2 लड़कियों को बचाया गया है। इस स्पा सेंटर के मालिक के साथ-साथ स्पा चलाने वाले मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले में एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन और बाणेर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में किरण उर्फ अनुराधा बाबूराव आडे (28, निवासी खराडी) नामक महिला को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ पीटा एक्ट, पोक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में 15 और 17 वर्ष की दो नाबालिग लड़कियों सहित कुल पांच युवा पीड़ितों को बचाया गया। आरोपी किरण आडे स्पा सेंटर की मालिक और प्रबंधक है। पुलिस जांच में पता चला कि उसने गरीब परिवारों की दो नाबालिग लड़कियों सहित तीन युवतियों को मसाज सेंटर में काम करने के लिए बहला-फुसलाकर बुलाया था। बाद में, उन्होंने लड़कियों को अधिक मजदूरी का लालच देकर वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। यह धंधा लड़कियों की मानसिक और आर्थिक कमजोरी का फायदा उठाकर और उन पर दबाव बनाकर चलाया जाता था। वरिष्ठ निरीक्षक आशालता खापरे के नेतृत्व वाली टीम को सूचना मिली थी कि संबंधित स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर अनैतिक कारोबार चलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर घटनास्थल पर छापा मारा और इस देह व्यापार के धंधे का पता लगाया। जतिन/संतोष झा- ०९ जुलाई/२०२५/ईएमएस