सतपुड़ा डैम में 5 गेट खोले गए -नरसिंहपुर में 3 बच्चे डूबे, दो के शव मिले भोपाल (ईएमएस)। मप्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून जमकर बरस रहा है। इस मानसून सीजन में प्रदेश में अब तक औसत 14 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 74 प्रतिशत ज्यादा है। बैतूल के सारणी क्षेत्र में सतपुड़ा बांध के कैचमेंट एरिया में 101एमएम बारिश हुई है। यहां अब तक इस सीजन में 491एमएम बारिश हो चुकी है। यहां तेज बारिश के बाद बुधवार सुबह 4 बजे से 5 गेट 1-1 फीट खुले रखे गए हैं। मंगलवार को 7 गेट 5-5 फीट तक खोले गए थे। डैम का लेवल फिलहाल 1429 फुट पर रखा गया है। नरसिंहपुर में विपतपुरा गांव में तीन बच्चे नदी में डूब गए। इनमें से एक का शव बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे जबकि दूसरे का शव दोपहर करीब डेढ़ बजे मिला। एक अन्य की तलाश एसडीईआरएफ की टीम कर रही है। सतना में तेज बारिश से पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आकर कई दोपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा। एक मकान का चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया। शिवपुरी में गूगरीपुरा गांव के रपटे को पार करने के दौरान बाइक बहने लगी। इस पर सवार तीनों युवक पानी में आ गिरे। एक युवक बाइक समेत बह गया। हालांकि, कुछ देर बाद वह तैरकर बाहर आ गया। बैतूल के बीजादेही थाना क्षेत्र में बोलेरो मोरड नदी में बह गई। ग्रामीणों ने ड्राइवर और गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रदेश के पूर्वी हिस्से जैसे- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में इसका असर ज्यादा रहेगा। बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में 136 मिमी यानी साढ़े 5 इंच हुई है। वहीं, नर्मदापुरम में 2.2 इंच, बैतूल में 2.8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। भोपाल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, सीधी, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, विदिशा, दतिया, नरसिंहपुर, मऊगंज, मंडला, सागर, रायसेन, टीकमगढ़, हरदा, रतलाम, छतरपुर, गुना, इंदौर, दमोह समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर चला। -टीकमगढ़ में बादल छाने से दिन में अंधेरा, बारिश टीकमगढ़ में दोपहर 2.30 बजे अचानक काले घने बादलों छाने से अंधेरा हो गया। इसके बाद तेज बारिश होने लगी। मैहर में बुधवार दोपहर को तेज बारिश हुई। निकासी न होने की वजह से घंटाघर के पास पानी भर गया। सतना में करीब 45 मिनट हुई तेज बारिश के दौरान भरहुत नगर इलाके में बीच रोड पर एक पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में कई दोपहिया वाहन आ गए। एक मकान का चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया। नगर निगम की टीम ने पेड़ को हटाकर रास्ता साफ कराया।