क्षेत्रीय
09-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के ऐशाबाग थाना इलाके के सुभाष नगर में मंगलवार रात एक तेज रफ्तार थार कार ने पहले एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी, फिर दो बाइक, एक ऑटो और एक इनोवा को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी, की ऑटो और इनोवा दोनों पलट गए। एक्सीडेंट में ई-रिक्शा चालक खैरउल्लाह (55) नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। भीषण दुर्घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दो घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मौके पर मौजूद लोगो के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9.30 बजे एक तेज रफ्तार थार जीप चेतक ब्रिज की ओर से प्रभात पेट्रोल पंप की तरफ जा रही थी। सुभाष नगर चौराहे पर अचानक ही थार वाहन का चालक अपना नियंत्रण खो गया। बेकाबू कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद इनोवा समेत 4 गाड़ियों को टक्कर मारकर पलट गई। बाद में उसमें सवार दो युवक मौके से भाग निकले। घटना को लेकर थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं दो अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक खैरुल्लाह परिवार का सहारा थे। बताया गया है कि वह दिन में गार्ड की नौकरी करते थे, और रात में ई-रिक्शा चलाते थे। हादसे के बाद थार सवार युवक भाग निकले। थार वाहन नंबर के आधार पर उसके मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। जुनेद / 9 जुलाई