क्षेत्रीय
09-Jul-2025
...


- तीन पहले कार में सदिंग्ध हालत में मिली थी लाश - पीएम रिर्पोट में हुआ हत्या का खुलासा, करीबी राडार पर भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के सूखीसेवनिया थाना इलाके में तीन दिन पहले कार में मिली सिविल इंजीनियर की लाश के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पीएम रिर्पोट में पता चला की अज्ञात आरोपी द्वारा उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए संदिग्धो से पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है की वारदात को किसी नजदीकी परिचित द्वारा अंजाम दिया गया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 6 जुलाई की शाम को सूचना मिलने पर पुलिस ने बीजासेन फार्म हाउस के पास पिपलिया जाहिर पीर के पास से एक युवक की लगभग तीन दिन पुरानी लाश कार से बरामद की थी। लाश कार की ड्राइविंग सीट पर मिली थी। जो दो-तीन दिन पुरानी होने के कारण फूलकर डिकपोंज हो गई थी। इस कारण मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान दिखाई नहीं दे रहे थे। पुलिस ने मृतक की पहचान संत आशाराम नगर बागसेवनिया निवासी कपिल शर्मा पुत्र भूपेन्द्र शर्मा(46) के रूप में की थी। कपिल शर्मा सीविल इंजीनियर था, और प्रापर्टी डीलिंग का काम भी करता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक कपिल का किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी। इसके बाद उसे सुनसान स्थान पर कार में छोड़ दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। एक दिन पहले पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी- मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला है, कि कपिल शर्मा बीती 3 जुलाई को अपने घर से काम के सिलसिले में निकला था। रात दस बजे तक कपिल शर्मा ने अपने दोस्त दीपक कुशवाहा के साथ पार्टी भी की थी। इसके बाद दोस्त दीपक अपने घर चला गया था। कपिल शर्मा की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। जिसके बाद उसने दूसरी शादी की थी। जब वह लापता हुआ था तब उसकी दूसरी पत्नी रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित नीलबड मायके में गई हुई थी। वह मायके से लौटकर आई तो पति उसे घर पर नहीं मिला था। संदिग्ध से पूछताछ जारी- कपिल शर्मा की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए मृतक के करीबी और जान-पहचान के लोगों से पूछताछ कर उसकी किसी से दुश्मनी या लेनदेन को लेकर हुए विवाद की जानकारी जुटा रही है। जुनेद / 9 जुलाई