भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना इलाके में एयरपोर्ट रोड पर बीती देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने सड़क पार कर रहे सिक्युरिटी गार्ड को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जानलेवा चोटें आने से घायल गार्ड की कुछ घंटे चले इलाज के बाद मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर में स्थित पतंजलि परिसर में रहने वाले दयालचंद गढ़वाल पुत्र नाथूराम गढ़वाल (54) लालघाटी के एक मैरिज गार्डन में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। मंगलवार रात को वह ड्यूटी के बाद पैदल घर लौट रहे थे। मनुआभान टेकरी के पास निजी अस्पताल के सामने उन्हें पीछे से आई अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित फरार हो गया। घायल दयालचंद्र को आासपास के लोगो ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया था। वहॉ कुछ घंटे चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर को शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस फरार कार चालक की पहचान जुटाने के लिये घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 9 जुलाई