क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सहजयोग परिवार का तीन दिवसीय आदि गुरू पूजन कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसके सााि बालशक्ति की कार्यशाला भी होगी। शिव पर्वत लिंगा में 11 से 13 जुलाई तक कार्यक्रम होगा। छिंदवाड़ा में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर गुरू पूजा का आयोजन हो रहा है। शुक्रवार को सुबह दस बजे से शुभारंभ होगा। 11 से 12 बजे तक कार्यशाला होगी। शाम चार बजे से हवन और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। तीन दिन तक यहंा विविध आयोजन होंगे। सभी आयोजन शिव पर्वत,लिंगा में सम्पन्न होंगे। ईएमएस/मोहने/ 10 जुलाई 2025