क्षेत्रीय
10-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। विद्याभूमि पब्लिक स्कूल में गुरुजनों की वंदना का पर्व गरिमामय वातावरण में उत्साह पूर्वक मनाया गया। सुबह विद्यार्थियों ने शिक्षकों का परिसर में उत्साह के साथ स्वागत किया। इसके बाद समारोह में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। शिक्षकों ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के जीवन में आध्यात्मिक उन्नति के लिए गुरु के महत्व और उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। इसमौके पर चित्रों केजरिए विद्यार्थियों ने गुरु के महत्व को रेखांकित किया। विद्यालय के प्राचार्य सहित स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। चेयरमेन डा शेषराव यादव और प्रशासिका डा विजया यादव ने सभी को इस मौके पर बधाईयां दी। ईएमएस/मोहने/ 10 जुलाई 2025