क्षेत्रीय
10-Jul-2025


रांची (ईएमएस)। सिल्ली-पिस्का मार्ग पर खापचाबेड़ा के समीप बिरसा चौक में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। यह प्रतिमा करीब एक साल पहले जनसहभागिता से स्थापित की गई थी। गुरुवार को स्थानीय लोगों की नजर जब प्रतिमा पर पड़ी तो देखा गया कि उसका एक हिस्सा टूटा हुआ है। हैरानी की बात यह रही कि टूटा हुआ भाग आसपास नहीं मिला, जिससे लोगों ने आशंका जताई कि किसी ने जानबूझकर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाकर टूटे हिस्से को हटा दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही शहीद बिरसा मुंडा स्मारक स्मृति संचालन समिति के संयोजक मुखिया लालू राम उरांव समेत कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे।उन्होंने इसे आदिवासी अस्मिता पर चोट बताते हुए कहा कि यह अत्यंत गंभीर और निंदनीय कृत्य है। समिति के प्रतिनिधि जब मुरी ओपी में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो पुलिस ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया। इससे नाराज समिति के लोग शुक्रवार को एसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराएंगे। इस घटना को लेकर विधायक अमित कुमार महतो से भी शिकायत की गई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। मौके पर सिल्ली मुखिया भरत मुंडा, अमर महली, जितेंद्र महतो, भवानी मुंडा, राहुल महतो सहित कई लोग उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/10जुलाई/25