क्षेत्रीय
10-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पीजी कालेज में गुरुपूर्णिमा उत्सव पर भोपाल में आयेाजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शुक्रवार को हुआ। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक और प्रबुध्दजन उपस्थित थे। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष भारत घई ने दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम की शुरुआत की। भोपाल के प्रसारण केा देखने के बाद जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भारत घई ने सभी प्राध्यापकों का सम्मान पुष्प वर्षा करके किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ.खरपुसे ने सभी का स्वागत करते हुए गुरु शिष्य परंपरा की महत्वता को रेखांकित किया। संचालन डॉ. टीकमणी पटवारी ने किया। डॉ पीएन सनेसर ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में डॉ.लक्ष्मीचंद, डॉ.विनोद माहूरपावर, डॉ.सुशील पटवा, प्रो.महेंद्र साहू, डॉ.सुनामिका उईके सहित समस्त स्टॉफ एवं चंचलेश साहू, भूमिका धुर्वे, संकल्प विश्वकर्मा, अमित बारई एवं योगेश सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे। गल्र्स कॉलेज में भी हुआ आयोजन राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ ने गुरू पूर्णिमा पर्व का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. डब्ल्यूएस ब्राउन ने कहा कि वर्तमान समय में गुरू को परामर्शदाता के साथ प्रेरक के रूप में भी काम करना चाहिये। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव ने कहा कि गुरू, अनुभव की खान और ऊर्जा का पुंज होता है, जो अपने समृद्ध अनुभव से समाज का दिशा दर्शन करता है। प्राचार्य डॉ. अस्मिता मुंजे ने कहा कि यह पर्व सामुदायिक भावना, समर्पण भाव और त्याग की शिक्षा देता है। डॉ श्रीपाद आरोणकर ने कहा कि सनातन परम्परा में गुरू का स्थान सर्वोच्च है। डॉ विजय कलमधार ने कहा कि भारतीय ऋषि मुनियों ने आश्रम व्यवस्था के द्वारा गुरू की महत्ता को स्थापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित रहीं। ईएमएस/मोहने/ 10 जुलाई 2025