क्षेत्रीय
11-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन साहित्य सभा की ओर से 17 जुलाई को शाम पांच बजे सम्मान समारोह एवं पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम हिंदी साहित्य सभा भवन में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर से अनिल अनवर एवं सारस्वत अतिथि भोपाल से डा. लता अग्रवाल, ए अंसफल उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता साहित्यकार माता प्रसाद शुक्ल करेंगे। कार्यक्रम में काशीनाथ चतुर्वेदी पत्रकारिता सम्मान से हरीश दुबे को और सलीम अश्क गजल सम्मान दिनेश विकल को दिया जाएगा। साथ ही एसपी साहब ने फीता काट दिया और रुकमणि खंड काव्य का विमोचन किया जाएगा।