क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पिछोर में सत्र 2026-27 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली चयन परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस परीक्षा के लिए ग्वालियर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के ऐसे विद्यार्थी जो सत्र 2025-26 में कक्षा पांचवीं में अध्यनरत हैं और जिनका जन्म एक मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच हुआ है, वे आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के फार्म 29 जुलाई तक भरने होंगे |