क्षेत्रीय
11-Jul-2025
...


नहाने गए थे नदी में, अंधेरा होते-होते मिली दोनों की लाशें, गांव में पसरा मातम गुना (ईएमएस)। जिले के कुंभराज थाना अंतर्गत खेजरा रामा गांव में गुरुवार की शाम एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां दो मासूम बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बालक गांव के पास बहने वाली छोटी नदी में नहाने गए थे और फिर लौटकर घर नहीं पहुंचे। देर शाम तक बच्चों की कोई खबर न मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों की चिंता गहराने लगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक बालकों की पहचान 7 वर्षीय लल्लू बैरागी पुत्र ईश्वर बैरागी और 8 वर्षीय कबीर मीना पुत्र मनीष मीना के रूप में हुई है। दोनों बच्चे रोज की तरह घर से खेलने के बहाने निकले थे, लेकिन इस बार उनका लौटना नसीब में नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि नदी किनारे बच्चों के कपड़े पड़े मिले, जिससे अनहोनी की आशंका और गहरा गई। इसके बाद पूरे गांव ने मिलकर खोजबीन शुरू की। रात होते-होते मछुआरों की मदद से जाल डाला गया, और करीब रात 9:30 बजे दोनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाले गए। जैसे ही बच्चों के शव बाहर आए, गांव में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन बच्चों को तत्काल कुंभराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस द्वारा फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे खेजरा रामा गांव में शोक की लहर है। -  सीताराम नाटानी (ईएमएस)