सारण, (ईएमएस)। बिहार के सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में चोरों ने टीएम काटकर लाखों रुपया चुरा लिया। बताया गया है कि अमनौर बाजार से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक एटीएम मशीन को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर उसमें रखे 6 लाख 66 हजार 100 रुपया चुराया गया है। इस मामले में अमनौर थाना कांड संख्या 210/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। मौके पर खुद डीआईजी और एसएसपी ने पहुंचकर मौके का जायजा लिया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही सारण क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। अपराधियों के हुलिए के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है और सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। संतोष झा- ११ जुलाई/२०२५/ईएमएस