राष्ट्रीय
13-Jul-2025


-इंदौर समेत 15 शहर ‘सुपर स्वच्छता लीग’ में शामिल, राष्ट्रपति 17 जुलाई को अवॉर्ड देकर करेंगी सम्मानित नई दिल्ली,(ईएमएस)। केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार अहमदाबाद ने शीर्ष स्थान हासिल कर देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव प्राप्त किया है। भोपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान पाया है, जबकि लखनऊ ने पिछली बार के 44वें स्थान से छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर कब्जा किया है। भोपाल नगर निगम को इस उपलब्धि पर 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शीर्ष शहरों को पुरस्कृत करेंगी। ‘सुपर स्वच्छता लीग’ में शामिल 15 शहरों को नहीं मिली रैंकिंग पिछले कुछ वर्षों से लगातार टॉप-3 में रहने वाले शहरों के लिए अलग श्रेणी बनाई गई है, जिसे ‘सुपर स्वच्छता लीग’ कहा जाता है। इस श्रेणी में इंदौर, सूरत, नवी मुंबई, उज्जैन, बुदनी सहित 15 शहर शामिल किए गए हैं। इंदौर, जो लगातार सात बार नंबर-1 रहा है, इस बार इस लीग में शामिल होने के कारण रैंकिंग से बाहर रहेगा। इन शहरों को अंक तो दिए जाते हैं, लेकिन उनकी तुलना अन्य शहरों से नहीं की जाती। इससे बाकी शहरों को शीर्ष रैंकिंग में जगह बनाने का अवसर मिला है। मध्यप्रदेश के पांच शहरों को मिलेगा पुरस्कार मध्यप्रदेश के भोपाल, देवास और शाहगंज को प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड, जबलपुर को मिनिस्ट्रीयल कैटेगरी में और ग्वालियर को स्टेट लेवल अवॉर्ड के लिए चुना गया है। वहीं, इंदौर, उज्जैन और बुदनी ‘सुपर स्वच्छता लीग’ का हिस्सा हैं। उज्जैन मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृह जिला है और बुदनी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्षेत्र रहा है। क्या है स्कोरिंग प्रणाली? स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर के शहरों को 12500 अंकों के आधार पर आंका जाता है, जिसमें नागरिकों की फीडबैक, कचरा प्रबंधन, सफाई व्यवस्था और डिजिटल नवाचार जैसे कई पैमानों को शामिल किया जाता है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर साल इस सर्वेक्षण के माध्यम से देश के सबसे स्वच्छ शहरों को प्रोत्साहित किया जाता है और शहरी स्थानीय निकायों को अपनी सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। हिदायत/ईएमएस 13जुलाई25