क्षेत्रीय
16-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) थाना महाराजपुरा पुलिस ने पुरानी रंजिष पर जानलेवा फायर करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने लक्ष्मणगढ पुल के पास से गिरफ्तार किया हैं| ग्वालियर। दिनांक 16.07.2025 - घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी प्रमोद गुर्जर निवासी ग्राम महाराजपुरा ने थाना में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 08.07.2025 के रात्रि में उसका भतीजा आकाश गुर्जर व बृजमोहन सिंह गुर्जर घर के सामने रोड के किनारे खडे थे और मैं अपने घर से सामने खड़ा था तभी भिण्ड तरफ से एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल पर दो लडके आये और पीछे बैठे लड़के ने मेरे भतीजे आकाश को जान से मारने की नियत से गोली मारी जो उसके बायें पैर की जाँघ में लगी जिससे वह वही गिर गया और दोनो लडके मोटर साइकिल से डीडी नगर तरफ भाग गये। मै अपने भतीजे के पास दौडकर पहुंचा तो देखा कि उसकी जाँघ में खून निकल रहा था फिर मैं अपने परिवार के लोगों के साथ भतीजे आकाश को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर जेएएच ग्वालियर में भर्ती करवाया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना महाराजपुरा में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 261/2025 धारा 109(1),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को थाना महाराजपुरा टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों को पकड़वाने हेतु निर्देषित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुषल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी कर उन्हे पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों की पतारसी कर उन्हे पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। दिनांक 15.07.2025 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का एक आरोपी भागने के फिराक मे लक्ष्मण गढ पुल के पास खड़ा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने लक्ष्मण गढ पुल के पास जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को आदित्यपुरम महाराजपुरा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध से उक्त प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से फायर करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को थाना महाराजपुरा के अपराध सदर में विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी से घटना में प्रयुक्त हथियार एवं उसके अन्य साथी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।