क्षेत्रीय
02-Aug-2025
...


जिले के 1 लाख 77 हजार 955 किसानों को रूपये 35 करोड़ 59 लाख 10 हजार राशि कीम अंतरित गुना (ईएमएस) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वराणसी उत्तरप्रदेश राज्य से देश के किसानों को 20वीं किश्त की राशि 2000 रूपये का वितरण कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया, जिसके तहत 9.71 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों को 20 हजार 500 करोड़ से अधिक के सहायता राशि किसानों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इसी क्रम में गुना जिले के 1 लाख 77 हजार 955 किसानों को लगभग रूपये 35 करोड़ 59 लाख 10 हजार रूपये की राशि उनके खाते में अंतरित की गयी। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट जनसुनवसाई कक्ष में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा कृषकों से चर्चा की गयी। इस दौरान उन्होंने कृषि एवं राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की कृषकों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम पश्चात कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा कृषकों के साथ सामूहिक फोटो भी लिया गया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष सविता अरविन्द गुप्ता, रामेश मालवीय सहित डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा, एसडीएम शिवानी पांडे, तहसीलदार ग्रामीण कमल मंडेलिया, उपसंचालक कृषि संजीव शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अब्दुल गफ्फार, सहायक संचालक दिनेश चन्देल सहित कृषकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिले की अन्य तहसीलों में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किसानों को दिखाया गया।-सीताराम नाटानी (ईएमएस)