गुना (ईएमएस) । सिटी कोतवाली थानांतर्गत जैन धर्मकांटे के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम से लाखों रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार-शनिवार रात की है। इस दौरान बदमाशों ने एटीएम के आगे के हिस्से को पूरी तरह काटकर दरवाजे के पल्ले की तरह अलग कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टीआई सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। चोरी गई रकम लाखों में बताई जाती है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। इस बारे में मालकिन सिंघई ने बताया कि रात का तो पता नहीं है सुबह घर के बाहर की कुंदी लगी थी। बाहर से एक लडक़े को बुलाकर कुंदी खुलवाई। जिसके बाद वह बाहर झाडू लगाने गई तो एटीएम की शटर आधी लगी थी। झांककर अंदर देखा तो एटीएम मशीन पूरी कटी हुई थी और अंदर सब्बल, पाना सहित अन्य औजार भी पड़े थे। जिसके बाद उन्होंने परिजनों और अन्य लोगों को जानकारी दी। जिन्होंने तत्काल पुलिस और एसबीआई के आला अधिकारियों को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी सीपीएस चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।-सीताराम नाटानी (ईएमएस)