खेल
17-Jul-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को संन्यास से वापसी करनी चाहिये। मदनलाल के अनुसार संन्यास से वापसी करने में कुछ भी गलत नहीं है। विराट ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले अचानाक ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। वहीं इससे पहले वह रणजी खेल रहे थे जिससे साफ था कि वह टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद ये रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था। मदन लाल ने कहा कि अपना फैसला बदलने में कुछ भी गलत नहीं है। इसलिए उन्होंने इस अनुभवी क्रिकेटर से अनुरोध किया कि वह अपने अनुभव और खेल के प्रति जुनून को युवाओं के साथ साझा करें। मदन लाल ने कहा, भारतीय क्रिकेट के लिए विराट का जुनून बेजोड़ था। मैं चाहता हूं कि रिटायरमेंट वापस लेकर वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें। वापसी में कोई बुराई नहीं है। अगर इस सीरीज में नहीं, तो उन्हें अगली सीरीज में वापसी करनी चाहिए। मेरे विचार से उन्हें अपना रिटायरमेंट वापस ले लेना चाहिए, क्योंकि वह अभी फिट है और आसानी से 1-2 साल खेल सकते हैं। बात बस इतनी है कि आप अपना अनुभव युवाओं के साथ साझा करें। आपने अभी-अभी इसे छोड़ा है। अभी देर नहीं हुई है। कृपया वापस आएं।विराट लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेले हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी काफी अच्छी रही है। साथ ही कहा कि विराट से कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जबकि वह भी रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए उतरे थे। दो बड़े खिलाड़ियों के एकसाथ बाहर होने से टीम में अब युवाओं को सलाह देने कोई भी अनुभवी बल्लेबाज नहीं है। गिरजा/ईएमएस 17 जुलाई 2025