खेल
17-Jul-2025
...


लंदन (ईएमएस)। 23 जुलाई से मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने वाले चौथे क्रिेकेट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुमराह के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद अब चौथे टेस्ट में बदलाव की संभावना जतायी जा रही है। भारतीय टीम को सीरीज में बराबरी करनी है तो उसे हर हाल में 23 जुलाई से शुरू होने वाला मैनचेस्टर टेस्ट को जीतना होगा। जिसके लिए बुमराह की काफी जरुरत रहेगी। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार इस मैच में मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेल सकते हैं हालांकि कार्यभार प्रबंधन के तहत इस मैच में उन्हें आराम दिया जाना है। इस सीरीज की शुरूआत से पहले ही मुख्य कोच अजीत अगरकर, मुख्य कोच गौतम गंभीर, कप्तान शुभमन गिल और स्वयं बुमराह ने भी साफ कर दिया था कि वह सीरीज के सभी पांच मैच नहीं खेलते हुए केवल तीन टेस्ट ही खेलेंगे। बुमराह ने इस सीरीज में 2 टेस्ट पहले ही खेले हैं। ऐसे में तय कार्यक्रम के अनुसार अब उन्हें सिर्फ 1 ही टेस्ट खेलना है। ऐसे में ये भी हो सकता है कि वह ओवल में होने वाले सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में खेले । वहीं ये भी कहा जा रहा है कि जिस प्रकार लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने वर्कलोड मैनेजमेंट को पीछ करते हुए पांचवें और अंतिम दिन दो मैराथन स्पैल फेंके, जिससे उन्होंने ना केवल अपने खिलाड़ियों के लिए, बल्कि अंतिम दो मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए भी नए मानक स्थापित किए। उसी प्रकार से बुमराह को भी करना चाहिये। स्टोक्स को ड्रेसिंग रूम से लगातार याद दिलाया जा रहा था कि उन्हें अपने उम्रदराज होते शरीर का ध्यान रखना है, लेकिन इंग्लैड के कप्तान ने इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। इंग्लैंड के कप्तान को उम्मीद है कि आठ दिन बाद शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट के लिए वह फिर से तरोताजा हो जाएंगे। ऐसे में स्टोक्स की तरह चोटिल होने की आशंका वाले बुमराह पांच में से केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। इसी के तहत ही उन्होंने बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेला था, जबकि भारत लीड्स में सीरीज का पहला मैच हार गया था। दूसरे टेस्ट में बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लेकर अपना प्रभाव दिखाया। लार्ड्स में हार के बाद भारत एक बार फिर पिछड़ रहा है और ऐसे में बुमराह के ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज में आखिरी बार खेलने की उम्मीद है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने स्टोक्स का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’ शब्द को कई बार जरूरत से अधिक महत्व दिया जाता है। पठान ने कहा, ‘‘बेन स्टोक्स ने पांचवें दिन सुबह 9.2 ओवर का मैराथन स्पैल फेंका। वह कमाल के खिलाड़ी हैं। वह गेंदबाजी भी करते हैं, बल्लेबाजी भी करते हैं और ऋषभ पंत को रन आउट भी किया, लेकिन काम के वर्कलोड मैनेजमेंट की कोई बात नहीं हो रही, लेकिन भारत के साथ ऐसा नहीं है।’’ गिरजा/ईएमएस 17 जुलाई 2025