लंदन (ईएमएस)। विंबलडन 2025 का समापन यानिक सिनर की शानदार जीत के साथ हुआ, लेकिन इस प्रतिष्ठित ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के दौरान न सिर्फ टेनिस बल्कि मैदान के बाहर की हलचल भी सुर्खियों में रही। दुनियाभर की मशहूर हस्तियों ने इस ऐतिहासिक इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जिनमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा जैसे नाम शामिल हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री भी हर साल की तरह इस बार भी विंबलडन का आनंद लेने पहुंचे, लेकिन इस बार उनकी एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में आ गई। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में रवि शास्त्री एक विदेशी महिला के साथ नजर आ रहे हैं। यह फोटो पहले उस महिला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की थी, जिसे बाद में रवि शास्त्री ने भी अपनी प्रोफाइल पर रीशेयर किया। इसके बाद यह सवाल तेजी से उठने लगा कि आखिर तस्वीर में दिख रही महिला कौन हैं? जांच में पता चला कि यह महिला कोई आम हस्ती नहीं, बल्कि ब्रिटिश रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली लेडी इसाबेल हर्वे हैं। इसाबेल, ब्रिस्टल के छठे मार्क्वेस की सबसे छोटी बेटी हैं और ब्रिटेन की जानी-मानी सोशलाइट लेडी विक्टोरिया हर्वे की बहन हैं। 48 वर्षीय इसाबेल कभी लग्जरी और हाई-प्रोफाइल जीवनशैली के लिए जानी जाती थीं, लेकिन अब वह पुर्तगाल के अल्गार्वे में शांत और सादा जीवन बिता रही हैं। उनका अतीत चर्चाओं से भरा रहा है। उन्होंने बेल्जियम के बिजनेसमैन क्रिस्टोफ डे पाव से शादी की थी, लेकिन 2023 में तलाक हो गया। उन्होंने इस शादी को दुखद और असहनीय बताया था। इसाबेल का अतीत रियलिटी टीवी से भी जुड़ा रहा है। वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ और सेलिब्रिटी लव आईलैंड जैसे कार्यक्रमों में नजर आ चुकी हैं। अब वह हॉलीवुड में छोटे रोल्स कर रही हैं। रवि शास्त्री संग उनकी इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, लेकिन फिलहाल दोनों के बीच किसी भी तरह के रिश्ते की पुष्टि नहीं हुई है। डेविड/ईएमएस 17 जुलाई 2025