खेल
17-Jul-2025


लंदन (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेटर जितेश शर्मा को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में प्रवेश न मिलने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी थी। इस खबर में दावा किया जा रहा था कि भारत के लिए नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके जितेश को एक गार्ड ने मैदान में घुसने से रोक दिया। इस पूरे मामले पर अब भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी सफाई दी है। दिनेश कार्तिक ने बताया कि यह घटना मैदान के प्रवेश द्वार की नहीं, बल्कि मीडिया सेंटर की है। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने खुद जितेश को कम्युनिकेशन बॉक्स में आमंत्रित किया था और वहीं उनसे मुलाकात भी की थी। उन्होंने बताया कि यह स्थान मैदान का मुख्य प्रवेश द्वार नहीं है, बल्कि मीडिया सेंटर के नीचे स्थित है, जिसे लेकर गलतफहमियां फैल रही हैं। कार्तिक के अनुसार, सोशल मीडिया पर बिना जानकारी के बातें फैलाना चिंता का विषय है। यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) ने पुष्टि की कि जितेश शर्मा को बड़ौदा टीम में शामिल होने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया गया है। वीसीए के सीईओ फारुख दस्तूर ने खुद इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की जीत के दौरान जितेश और क्रुणाल पांड्या के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। साथ ही, रणजी ट्रॉफी में पिछले सीजन में भाग न लेना और बड़ौदा की घरेलू टीम को मजबूत बनाने की योजना ने जितेश के विदर्भ छोड़ने के फैसले को प्रभावित किया। पिछले घरेलू सीजन में जितेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी की थी और विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर की अगुवाई में टीम का हिस्सा रहे थे। बड़ौदा की ओर से खेलने का मतलब है कि अब वे सफेद और लाल दोनों गेंदों के फॉर्मेट में निरंतर खेल सकेंगे। उन्होंने 2015-16 से अब तक केवल 18 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए उन्होंने एक फिनिशर की भूमिका निभाई और लखनऊ के खिलाफ 85 नाबाद रनों की पारी खेलकर टीम को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। बाद में रजत पाटीदार के चोटिल होने पर उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली। डेविड/ईएमएस 17 जुलाई 2025