खेल
17-Jul-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। संभागायुक्त दीपक सिंह ने आज पैरा अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल सिंह विमल को सम्मानित किया। सिंह ने राहुल को शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की। राहुल सिंह विमल ने हाल ही में युगांडा में आयोजित युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस प्रतियोगिता में पुरुष युगल वर्ग में विजेता बनकर और एकल वर्ग में उपविजेता रहकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोहरी सफलता हासिल की, जिससे उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय मिला। इस सम्मान समारोह में इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आर.पी. अहिरवार, अधीक्षण यंत्री अनिल कुमार जोशी, अधीक्षण यंत्री राजेश महाजन, आईडीए अधिकारी कपिल भल्ला और बैडमिंटन प्रशिक्षक सुधीर वर्मा भी मौजूद थे। प्रकाश/17 जुलाई 2025