राज्य
17-Jul-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। शहर में डेंगू के मामले लगातार सामने आने को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग की टीम लगातार शहर के वार्डों में जाकर घरों-घर सर्वे कर रही है। एक सप्ताह के दौरान अब तक ७०० घरों का सर्वे किया जा चुका है। इनमें से अब तक १३५ घरों में एडीज मच्छर का लार्वा पनपता मिला है जिसका नष्टीकरण किया गया है। गुरूवार को शहर के गुरूकुल और दिव्यांग हॉस्टल में टीम ने सर्वे किया, यहां १३७ कंटेनरों में से ३० में एडीज मच्छर का लार्वा मिला है। जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी देवेन्द्र भालेकर ने बताया कि डेंगू की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग की तीन टीम घर-घर जाकर जांच कर रही है लोगों से अपील की गई कि अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। उन्होंने बताया कि डेंगू का मछर गंदगी में नहीं बल्कि साफ और स्थिर पानी में पनपता है। ऐसे में घरों के भीतर ऐसे स्थान की सफाई कर दें जहां साफ और स्थिर पानी जमा है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके। वहीं पूरे क्षेत्र में टीम ने फागिंग मशीन के माध्यम से घर-घर जाकर धुंआ किया जा रहा है। टीम को जहां भी डेंगू मच्छर के लार्वा मिले, वहां एंटी लार्वा का छिडक़ाव कराया और साफ-सफाई कराई जा रही है। ईएमएस / 17/07/2025