राज्य
20-Jul-2025
...


-मप्र से जुडऩे के इच्छुक दुबई और स्पेन के कारोबारी, प्रदेश में होगा बड़े स्तर पर निवेश भोपाल (ईएमएस) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा खत्म कर रविवार को भोपाल लौटे। जहां उन्होंने चर्चा के दौरान दुबई और स्पेन यात्रा को अब तक की सबसे अच्छी यात्रा बताया। साथ ही कई कंपनियों के साथ हुए रूश की जानकरी भी दी। उन्होंने बताया कि अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि ने मध्यप्रदेश में निवेश के लिए हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इंदौर प्रवासी उद्यमियों ने सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया है। लुलु समूह के निदेशक सलीम से वन-टू-वन चर्चा और सहयोग पर सहमति जताई है। दुबई के टेक्सटाइल व्यवसायियों ने मध्यप्रदेश से जुडऩे में रूचि जताई है। साथ ही दुबई में अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशकों और औद्योगिक समूहों से वन-टू-वन चर्चा हुई। इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम में उद्योगपतियों से चर्चा की गई। ‘भारत मार्ट’ को वैश्विक व्यापार का प्रवेशद्वार बताया। दुबई में डीपी वल्र्ड, जाएफजा (जेबेल अली फ्री जोन), भारतीय उद्यमियों और निवेशकों के साथ कई रणनीतिक बैठकें की। स्पेन में भी मिली सफलता सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे बताया कि स्पेन में उन्होंने मैड्रिड में लालीगा लीग मुख्यालय का दौरा किया। यहां स्पोट्र्स एक्सीलेंस-युवा सशक्तिकरण पर सहमति बनी है। एमपी में पीपीपी मोड पर फुटबॉल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पेनिश कोचिंग आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। लालीगा मैचों के दौरान को-ब्रांडिंग से मध्यप्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और विरासत स्थलों का वैश्विक प्रचार पर अहम चर्चा हुई। स्पेन सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने निवेश और आपसी सहयोग पर गहन संवाद किया और सहमति दी है। मप्र को स्पेनिश सिनेमा से जोडऩे एमओयू सीएम ने बताया कि फिल्म को-प्रोडक्शन एमओयू स्पेनिश सिनेमा को मध्यप्रदेश से जोड़ेगा। मध्यप्रदेश को विश्वस्तरीय औद्योगिक, अधोसंरचना और पर्यटन गंतव्य बनाने की दिशा में निवेशकों से सकारात्मक चर्चाएं हुई। मध्यप्रदेश की विरासत और प्राकृतिक लोकेशन वैश्विक फिल्मकारों को आकर्षित कर रही है।गैलिसिया में इंडिटेक्स के पदाधिकारियों ने हर संभव सहयोग देने पर सहमति जताई है। कैटलोनिया सरकार के विदेश मंत्री को सीएम डॉ. यादव की नीतियों ने प्रभावित किया है। सबमर टेक्नोलॉजी के साथ 24 घंटे के भीतर एमओयू हुआ। साल 2026 को भारत-स्पेन सांस्कृतिक सहयोग वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा हुई। युवाओं को मिलेगा रोजगार मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की साख उत्तरोत्तर बढ़ रही है। मध्यप्रदेश के उद्योग क्षेत्र को बल प्रदान करने हेतु मेरी सात दिवसीय दुबई एवं स्पेन यात्रा अब तक की सबसे अच्छी यात्रा रही है। इसमें निवेश की अपार संभावनाओं पर चर्चा हुई, कई कंपनियों के साथ एमओयू हुए, जो युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर देंगे। ईएमएस/20जुलाई2025