अंतर्राष्ट्रीय
23-Jul-2025
...


ढाका (ईएमएस)। बांग्लादेश की कट्टर इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी की ढाका में हुई एक रैली में भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला गया। इस दौरान पार्टी के नेता डॉ. शफीकुर रहमान दो बार स्टेज पर बेहोश होकर गिर पड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस रैली को बांग्लादेश की नवगठित नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के युवा नेता सरजिस आलम ने भी संबोधित किया।उन्होंने भारत समर्थक मुजीबपंथी ताकतों को बांग्लादेश में सक्रिय होने का आरोप लगाकर भारतीय आधिपत्य का विरोध करने की बात कही। आलम ने कहा कि जुलाई की क्रांति के बावजूद मुजीबपंथी ताकतों की साजिशें जारी हैं और इन्हें केवल कानूनी तरीके से नहीं, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर भी खत्म करना होगा। आलम ने 5 अगस्त, 2024 को हुए आंदोलन में जान गंवाने वाले छात्रों और नागरिकों के सपनों को पूरा न होने की बात कही। उन्होंने शेख हसीना को हत्यारिन बताकर उनके खिलाफ मुकदमा चलाने और एक स्वतंत्र न्यायपालिका की स्थापना की मांग की। यह बयान तब आया है जब बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के गृह नगर गोपालगंज में जबरदस्त हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। आलम ने जन आंदोलनों में भाग लेने वाले सभी लोगों से एकजुट होने की अपील कर कहा, “हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर क्रांति के सभी सिपाहियों को एक साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें ऐसी कानून व्यवस्था नहीं चाहिए जो सिर्फ सत्ता की सेवा करे। नेशनल सिटिजन पार्टी के इस युवा नेता ने कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा हो सकती है, लेकिन वह राजनीति की गरिमा को नष्ट नहीं करे, यही बांग्लादेश को आगे ले जाएगा। आशीष दुबे / 23 जुलाई 2025