अंतर्राष्ट्रीय
23-Jul-2025
...


क्राउड फंडिंग से जुटाए अब तक 350 करोड़ रुपये ईरान के मौलवियों के इशारे पर शुरु हुआ यह अभियान तेहरान,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जान का खतरा मंडरा रहा है। ईरान के मौलवियों के इशारे पर ट्रंप की हत्या के लिए क्राउड फंडिंग के माध्‍यम से भारी-भरकम रकम जुटने की योजना है। अब तक 40 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी में करीब 350 करोड़ रुपये इकट्ठा हो चुके हैं। इतना ही नहीं ईरान के पड़ोसी देश अजरबैजान के एक मौलवी ने भी ट्रंप की हत्या के लिए इनाम घोषित किया है। ट्रंप भले ही ईरान और इजरायल के बीच युद्ध रोकने का कोई भी दावा करते हो लेकिन सच्चाई यह है कि ईरान के ज्यादातर लोग उन्हें इस लड़ाई का जिम्मेदार मानते हैं। इसीकारण ईरान के मौलवियों के इशारे पर अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या के लिए फंड एकत्रित हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह के फंड को क्राउड फंडिंग बताया गया है, जिसमें अब तक 40 मिलियन डॉलर एकत्र हुए हैं। दरअसल क्राउड फंडिंग फंड का मतलब है कि इसमें कोई भी सहयोग कर सकता है और सहयोग करने की राशि कुछ भी हो सकती है। बताया जाता है कि ब्लड कोवेनेंट नाम के कथित समूह ने कई ईरानी मौलवियों द्वारा राष्ट्रपति ट्रंप के लिए जारी किए गए फतवों के बाद हत्या अभियान के लिए फंड एकत्र करना शुरू किया था। बताया गया है कि इस समूह को ईरानी राज्य द्वारा नियुक्त किए गए एक दर्जन से ज्यादा मौलवियों का समर्थन मिला था। खुफिया रिपोर्ट में इस बात का हवाला नहीं है कि आखिर यह पैसा किसके पास रखा गया है और इस काम को करने की जिम्मेदारी किसी आतंकवादी संगठन या समूह को दी गई है। रिपोर्ट में अजरबैजान प्रांत में राज्य द्वारा नियुक्त एक मौलवी का भी हवाला दिया गया है, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या के लिए 100 बिलियन तोमन स्थानीय मुद्रा का इनाम रखा है। 100 बिलियन तोमन का मतलब है करीब सवा मिलियन डॉलर है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के पास यह तमाम रिपोर्ट किसी न किसी रूप में उपलब्ध है। इसकारण अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर ज्यादा सख्ती बढ़ती जा रही हैं। विशेषकर अमेरिकी राष्ट्रपति अपने विदेशी प्रवास के दौरान जिन जगहों पर रुकते हैं या फिर अमेरिका में भी हुए जिन स्थानों पर रात गुजारते हैं, वहां विशेष चौकसी बरती जा रही है। आशीष दुबे / 23 जुलाई 2025