इन्दौर (ईएमएस) विवाद के चलते पहले भी पिट चुके इन्दौर पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेश बुनकर की एक बार फिर जनता के हाथों पिटाई का मामला सुर्खियों में है। इस बार एस आई बुनकर की महिलाओं ने पिटाई कर दी। महिलाओं का रौद्र रूप देख एक बार तो पुलिस को भी अपने एस आई को बचाने के लिए उठाए कदम पीछे खींचने पड़े। मामला खजराना थाना क्षेत्र का है जहां महिलाओं ने एसआई सुरेश बुनकर की जमकर पिटाई कर उसे बिजली के खंबे से बांधने के बाद उसके कपड़े उतारने की भी कोशिश की। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एसआई सुरेश बुनकर घटना के समय खेड़ी इलाके में एक महिला के घर में था। उस महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है। इस दौरान सुरेश उसके संपर्क में आया और पिछले दो माह से वह उसके घर आना-जाना कर रहा था। आज सुबह सुरेश वहां नशे की हालत में पहुंचा और गालियां दे रहा था तब महिला के परिजन और पड़ोसियों ने उसे घर से पकड़ा तथा उसे आपत्तिजनक हालत में देख उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर खजराना थाने के सिपाही भी मौके पर पहुंचे थे लेकिन भीड़ के विरोध के चलते वे एसआई को छुड़ाने से पीछे हट गए तथा पलासिया थाने से और फोर्स बुलाने के बाद एसआई सुरेश को छुड़ाकर भीड़ से बाहर निकाला गया। बता दें कि इसके पहले एस आई सुरेश बुनकर को लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिंगापुर टाउनशिप के पास नशे की हालत में ड्यूटी के दौरान युवाओं ने विवाद करने के कारण जमकर पिट दिया था जिसमें सुरेश बुनकर को काफी चोटें आई थीं। अब फिर खजराना थाना क्षेत्र में एस आई सुरेश बुनकर की पिटाई हुई है। आनन्द पुरोहित/ 24 जुलाई 2025