राष्ट्रीय
25-Jul-2025


मुंबई(ईएमएस)। मुंबई में हुए एक दर्दनाक हादसे में 4 साल की बच्ची की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। यह घटना तब हुई, जब बच्ची को उसकी मां ने जूतों की अलमारी के ऊपर बैठाया, लेकिन वह खिडक़ी पर बैठने लगी। मासूम का संतुलन बिगड़ा और वह गिर गई। यह घटना मुंबई के नायगांव में बनी नवकार सिटी की है। बच्ची के साथ हुए हादसे का पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हादसे से पहले महिला पहले बेटी को शू रैक पर बिठा देती है। फिर अपनी चप्पल पहनने के लिए झुकती है। इसी बीच, अन्विका खिडक़ी की चौखट पर बैठने की कोशिश करती है, लेकिन किनारे पर संतुलन बनाने से पहले ही गिर जाती है। अन्विका की मां मदद के लिए चिल्लाती रही। पड़ोसी बाहर निकलकर बच्ची को उठाने दौड़े। अन्विका को वसई पश्चिम के सर डीएम पेटिट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। विनोद उपाध्याय / 25 जुलाई, 2025