राज्य
01-Aug-2025
...


भोपाल,(ईएमएस)। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संदेश कुमार जैन को एम्स भोपाल का नया डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) नियुक्त किया गया है। वे 4 अगस्त को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे। संदेश जैन वर्तमान में पुलिस अधीक्षक (रेडियो), भोपाल के पद पर कार्यरत हैं। यह पहली बार है जबकि किसी पुलिस अधिकारी को एम्स जैसे उच्च चिकित्सा संस्थान में प्रशासनिक पद की जिम्मेदारी दी गई है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था पीएमएसएसवाई द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जैन की नियुक्ति तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर की गई है। उनकी तकनीकी और प्रशासनिक दक्षता को इस पद के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है। यहां बताते चलें कि संदेश कुमार जैन एक तकनीकी रूप से दक्ष अधिकारी हैं। उन्होंने मैनिट भोपाल से बीटेक और आईटी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही, नक्सल ऑपरेशन, एटीएस और पुलिस रेडियो जैसे संवेदनशील विभागों में उनकी सेवा का लंबा अनुभव उन्हें प्रशासनिक नेतृत्व के लिए उपयुक्त बनाता है। वे राज्य पुलिस सेवा के एक अनुभवी अधिकारी हैं, जिनकी छवि एक अनुशासित और दक्ष प्रशासक की रही है। 100 से अधिक उम्मीदवारों में से चयन एम्स भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से कई रिटायर्ड आर्मी अधिकारियों और विभिन्न प्रशासनिक पृष्ठभूमियों से थे। नई दिल्ली में हुए इंटरव्यू के बाद संदेश कुमार जैन को सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में चुना गया। डिप्टी डायरेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका एम्स जैसे संस्थान में डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यह पद क्लीनिकल सेवाओं, मानव संसाधन प्रबंधन, अनुसंधान संचालन और संसाधन वितरण जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ा होता है। जैन की नियुक्ति से एम्स भोपाल में प्रशासनिक अनुशासन, पारदर्शिता और कार्यकुशलता के नए मानक स्थापित होने की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान और भविष्य की स्थिति फिलहाल यह जिम्मेदारी कर्नल (डॉ.) अजीत कुमार के पास है। इससे पहले श्रमदीप सिन्हा, जो वर्तमान में एम्स राजकोट में कार्यरत हैं, को एम्स भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। हिदायत/ईएमएस 01अगस्त25