राज्य
01-Aug-2025
...


हरिद्वार (ईएमएस)। अपर आयुक्त के आदेशानुसार निरंतर चल रहे औचक निरीक्षण अभियान के अंतर्गत, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती एवं औषधि निरीक्षक मेघा द्वारा टिबड़ी, हरिद्वार क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार, इस क्षेत्र में नारकोटिक दवाओं का दुरुपयोग किए जाने की आशंका थी। सूचना मिलते ही टीम तत्काल रणिपुर पुलिस की सहायता से निरीक्षण हेतु संबंधित मेडिकल स्टोरों पर पहुँची। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में अनियमितताएँ पाई गईं। विशेष रूप से नारकोटिक दवाओं की बिक्री एवं क्रय से संबंधित रिकॉर्ड में अनेक खामियाँ पाई गईं। उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों को आवश्यक सुधार हेतु निर्देश प्रदान किए गए एवं निश्चित समयावधि में सुधार करने की मोहलत दी गई है। सभी मेडिकल स्टोरों को यह निर्देशित किया गया है कि नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह अत्यावश्यक है कि वे नारकोटिक रजिस्टर एवं विक्रय रजिस्टर का सही ढंग से संधारण करें। बिना वैध चिकित्सकीय पर्चे (प्रिस्क्रिप्शन) के किसी भी ग्राहक को नारकोटिक दवाएं न दी जाएँ। निर्देशों का अनुपालन न किए जाने की स्थिति में यह औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 का उल्लंघन माना जाएगा, जिसके अंतर्गत दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। (फोटो-16) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/01 अगस्त 2025