ओवल (ईएमएस)। इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में भारत पर 23 रन की बढ़त हासिल की है। जवाब में भारतीय टीम ने समाचार लिखे जाने तक दूसरी पारी में बिना नुकसान के 29 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नाबाद हैं। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट हो गई। क्रिस वोक्स चोट के कारण बैटिंग करने नहीं उतरे। ओपनर जैक क्रॉली ने 64, बेन डकेट ने 43 और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 4-4 विकेट मिले। एक विकेट आकाश दीप के खाते में आया। इंग्लिश टीम ने पहले सेशन में खेलना शुरू किया था। इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर ऑलआउट हो गई। पहले दिन नाबाद लौटे करुण नायर 57 और वॉशिंगटन सुंदर 26 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड से गस एटकिंसन ने 5 विकेट झटके। जोश टंग को 3 विकेट मिले। एक विकेट क्रिस वोक्स के खाते में आया। सुबोध\०१\०८\२०२५