ओवल (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां जारी अंतिम क्रिकेट टेस्ट में चार विकेट लेने के साथ ही एक ऐसा रिकार्ड भी बनाया जिससे सुनकर लोग हैरान हो गये। सिराज ने इस मैच में अपने 200 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिए। अब सिराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया। सचिन पार्ट टाइम गेंदबाज भी रहे हैं, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 201 विकेट लिए है। वहीं सिराज के अब 203 विकेट हो गए हैं और वह भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज बन गए हैं। भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 953 विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 401 मैचों में 30.06 की औसत के साथ यह विकेट लिए। वहीं दूसरे दूसरे नंबर पर स्पिनर आर अश्विन हैं। अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 765 विकेट लिए थे। वहीं कुंबले और अश्विन के अलावा तीसरे गेंदबाज हरभजन सिंह हैं। उनके नाम 707 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। गिरजा/ईएमएस 02 अगस्त 2025