खेल
02-Aug-2025


टोरंटो (ईएमएस)। अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज और बेन शेल्टन जीत के साथ ही कनाडाई ओपन टेनिस के चौथे दौर में पहुंच गये हैं। फ्रिट्ज ने तीसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए गेब्रियल डायलो को 6-4, 6-हराया। अब फ्रिट्ज का अगला मुकाबला 19वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के खिलाड़ी जिरी लेहेका से होगा। लेहेका ने एक अन्य मुकाबले में आर्थर फिल्स को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया था। फ्रिट्ज ने डायलो के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया और हर बड़े अंक पर बढ़त बनाने का प्रयास किया। उन्होंने ब्रेक लेकर 3-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद एक और ब्रेक के साथ ही जीत दर्ज की। एक अन्य मुकाबले में अमेरिका के ही शेल्टन ने अपने ही हमवतन ब्रैंडन नकाशिमा को 6-7(8), 6-2, 7-6(5) से हरा दिया। शेल्टन का लक्ष्य अब 13वीं वरीयता प्राप्त फ्लेवियो कोबोली के खिलाफ जीत दर्ज करना रहेगा। कोबोली ने एक अन्य मुकाबले में फैबियन मारोजान को 6-2, 4-6, 6-3 से हराया था। शेल्टन इस सप्ताह अपने करियर की सर्वोच्च एटीपी रैंकिंग नंबर 7 पर खेल रहे हैं। शेल्टन ने नकाशिमा के खिलाफ पहले सेट में अच्छी सर्विस की। अंत में टाईब्रेकर में नकाशिमा ने अंतिम अंक पर दूसरा मिनी ब्रेक हासिल कर पहला सेट अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेट में शेल्टन ने तेज शुरुआत करते हुए 3-0 की बढ़त बना ली। तीसरे सेट की शुरुआत में नकाशिमा ने ब्रेक लेकर मैच का रुख पलटने का प्रयास किया पर शेल्टन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्कोर 2-2 पर पहुंचा दिया। इसके बाद तीसरे टेस्ट को शेल्टन ने टाईब्रेक में जीत लिया। गिरजा/ईएमएस 02 अगस्त 2025