खेल
02-Aug-2025


लंदन (ईएमएस)। यहां लंदन काउंटी क्रिकेट टीम और गिल्डफोर्ड टीम के बीच जारी ईसीएस टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में एक ही ओवर में 45 रन बनने का एक नया रिकार्ड सामने आने से सभी हैरान है। इसका कारण ये है कि अगर कोई बल्लेबाज एक ओवर की सभी छह गेंदों पर छह छक्के लगाए तब भी स्कोर 36 रन ही बनता है पर यहां 45 रन बन गये। इस मैच में उस्मान गनी ने विल एर्नी के एक ओवर में 45 रन बनाये, इस ओवर में दो नो बॉल और एक वाइड भी थी। इस प्रकार बल्लेबाज ने 42 रन बनाए और तीन रन अतिरिक्त आये। इससे पहले पेशेवर क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज ने एक ओवर में 45 रन नहीं बनाये थे। इस मुकाबले में लंदन काउंटी क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बिना कोई विकेट खोए 10 ओवर में 226 रन बनाये। पारी की शुरुआत करते हुए गनी ने 43 गेंद में 153 रन की नाबाद पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 355.81 रहा। उन्होंनें 11 चौके और 17 छक्के लगाये। इसके बाद 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल्डफोर्ड की टीम चार विकेट पर 155 रन ही बना पाई और उसे 71 रन से हार का सामना करना पड़ा। गनी ने अफगानिस्तान के लिए 17 वनडे और 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। गिरजा/ईएमएस 02 अगस्त 2025