खेल
02-Aug-2025


इंदौर (ईएमएस)। सेंट उमर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंतर-शाल्य कुराश खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 21 पदक हासिल किए हैं। 23 से 26 जुलाई तक चली इस प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से 7 स्वर्ण, 11 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले छात्रों में अनस खान, अनिका खान, अफ्शीन फातमा, समृद्धि साहू, स्वालेहा कुरेशी, अलीना खान और सुज़ैन शेख शामिल हैं। इसके अलावा, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में अलवीरा शेख, तस्मिया शेख, जोया शेख, रुखसार उस्मानी, ऊमेमा खान, निज़ामुद्दीन, रेहान पटेल, अयान अहमद, अल्तमश शेख और फैज़ान खान शामिल हैं। कांस्य पदक तक़दीस अंसारी, आनाबिया जम-जम और महिरा खान ने जीते। सभी पदक विजेता छात्रों और उनके प्रशिक्षकों को स्कूल के प्राचार्य संदेश गुप्ता और इस्लामिया करीमिया सोसाइटी की मैनेजिंग कमेटी ने उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सेंट उमर स्कूल के छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं। प्रकाश/2 अगस्त 2025