खेल
02-Aug-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। गुजराती समाज, इंदौर द्वारा अपने सदस्यों के लिए तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट का उद्घाटन गत दिवस को मुख्य अतिथि नरेंद्रभाई जी. पटेल और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। यह प्रतियोगिता नस‍िया रोड़ स्थ‍ित गुजराती समाज के बैडमिंटन कोर्ट पर हो रही है, जिसमें सिंगल और डबल्स (महिला/पुरुष) दोनों प्रतिस्पर्धाएं शामिल हैं। इस आयोजन में 8 से 51 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग आयु वर्गों में बांटा गया है। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, सभी मैच बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर खेले जा रहे हैं। हर गेम 15 पॉइंट का है, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच 21 पॉइंट के होंगे। खिलाड़ियों को अपने रैकेट की व्यवस्था स्वयं करनी होगी, और प्लास्टिक शटलकॉक का उपयोग किया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष दीपककुमार जे. सोनी, उपाध्यक्ष गोविंदभाई पटेल और मानद महामंत्री पंकजभाई संघवी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से समाज के सदस्यों के बीच मेलजोल बढ़ता है और फिटनेस को भी बढ़ावा मिलता है। टूर्नामेंट के विजेताओं को नकद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रकाश/2 अगस्त 2025